NSS Foundation Day Celebrated at D B College with Competitions and Speeches राष्ट्र सेवा भावना का संचार करता है एनएसएस, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsNSS Foundation Day Celebrated at D B College with Competitions and Speeches

राष्ट्र सेवा भावना का संचार करता है एनएसएस

जयनगर में डी.बी. कॉलेज में एनएसएस स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. सिंकू कुमारी ने नेतृत्व किया और छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिताएं कराई गईं। एनएसएस का उद्देश्य युवाओं का सर्वांगीण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 24 Sep 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्र सेवा भावना का संचार करता है एनएसएस

जयनगर,निज प्रतिनिधि। एनएसएस स्थापना दिवस पर बुधवार को डी.बी. कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सिंकू कुमारी ने किया। छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई गयी। वक्ताओं ने कहा कि एनएसएस भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित एक युवा कार्यक्रम है। इसकी स्थापना युवाओं के सर्वांगीण विकास और उनमें सामाजिक उत्तरदायित्व व राष्ट्रसेवा की भावना का संचार करने के उद्देश्य से 1969 में की गयी। 31 मार्च, 2025 तक राष्ट्रीय सेवा योजना में कुल 39 लाख 87 हजार 7 सौ 81 स्वयंसेवक पंजीकृत हैं। डॉ. शैलेश कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ. नंद कुमार, डॉ. संजय कुमार पासवान, डॉ. चंदन कुमार, ओम कुमार सिंह, डॉ. अरविंद राय, डॉ स्वीटी सिंह, डॉ. अनंतेश्वर यादव, डॉ. ज्योति प्रकाश सहित दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।