Nitin Nabin Launches 5 Major Development Projects in Madhubani for Improved Transport and Infrastructure बिहार की सड़कें गुणवत्ता मामले में देश में अव्वल : मंत्री, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsNitin Nabin Launches 5 Major Development Projects in Madhubani for Improved Transport and Infrastructure

बिहार की सड़कें गुणवत्ता मामले में देश में अव्वल : मंत्री

मधुबनी में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने 113 करोड़ की लागत वाली पांच महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं से क्षेत्र में सुगम यातायात, रोजगार और व्यापारिक अवसरों में वृद्धि होगी, साथ ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 22 Sep 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
बिहार की सड़कें गुणवत्ता मामले में देश में अव्वल : मंत्री

मधुबनी, निज संवाददाता। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि शहर समेत पूरे क्षेत्र की जनता को सुगम यातायात, रोजगार और व्यापारिक अवसरों का सीधा लाभ देने के उद्देश्य से लगभग 113 करोड़ की लागत वाली पांच महत्त्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या से भी काफी हद तक निजात मिलेगी। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत शहरों में आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है। इसमें सड़क और नाले के साथ ही पब्लिक टॉयलेट, सामुदायिक भवन, पार्क और तालाबों का सौंदर्यीकरण जैसे कार्य प्राथमिकता पर किए जा रहे हैं।

नगर निगम के विवाह भवन परिसर में रविवार को आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलामंत्री प्रभांशु झा और संचालन देवेन्द्र प्रसाद यादव ने किया। मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि सड़क निर्माण में मधुबनी के ही एक अधिकारी की सलाह पर गंगा के बालू का उपयोग किया गया, जिसका सफल प्रयोग कांवरिया पथ पर हुआ है और अब इसे अन्य योजनाओं में भी लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य पूरे राज्य को सुगम यातायात और जलजमाव से मुक्त कराना है। उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर बिहार में मुंगेर से सबौर तक गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा। विकास ही एनडीए की प्राथमिकता सांसद डा. अशोक यादव ने कहा कि सड़क, रेलवे और अन्य विकास कार्यों में एनडीए सरकार ने महत्त्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं। विधायक विनोद नारायण झा ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास इसी सरकार की पहचान है। विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि सड़कों का निर्माण विशेष रूप से बिस्फी विधानसभा के लिए महत्त्वपूर्ण है। महापौर अरुण राय ने कहा कि ये योजनाएं नगर की दशा और दिशा बदलने वाली साबित होंगी। शहर की सभी पीडब्लूडी सड़कों का हो निर्माण नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि शहर में पीडब्लूडी के अन्य 15 सड़कों का शीघ्र निर्माण हो। उन्होंने आरओबी अन्य विकास का मुद्दा उठाया। इसके अलावे इन्होंने शिलान्यास होने वाली सड़कों के निर्माण के समय सीमा को लेकर सवाल उठाए। हालांकि मंच से समय सीमा के बारे में नहीं कुछ बताया गया। मौके पर सुबोध चौधरी, प्रफुल्ल चंद्र झा, प्रदेश भाजपा नेता अमरनाथ प्रसाद, संजय यादव, मनोज कुमार मुन्ना, सुनील मिश्रा, मनोज चौधरी, प्रतिमा रंजन और अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।