हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर निक्षय दिवस आज
मधुबनी,नगर संवाददाता। जिले के सभी आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सोमवार को...

मधुबनी,नगर संवाददाता। जिले के सभी आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सोमवार को निक्षय दिवस मनाया जाएगा। अब प्रत्येक महीने की 16 तारीख को जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर निक्षय दिवस मनाया जाना है लेकिन इस बार रविवार (सरकारी अवकाश) होने से इसे सोमवार को सभी केंद्रों पर मनाया जाएगा। इसके तहत जिले में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहतविभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। संभावित रोगियों की जांच की जाएगी। टीबी के लक्षण से युक्त व्यक्तियों का नजदीक के प्राथमिक या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक्स- रे तथा बलगम की जांच करवाई जाएगी। जांच में टीबी रोग की पुष्टि होने पर एक सप्ताह के अंदर टीबी की दवा प्रारंभ की जाएगी। इसके साथ-साथ निक्षय पोर्टल पर टीबी रोगियों का नोटिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद आशा एवं सामुदायिक कार्यकर्ता के माध्यम से बैंक डिटेल प्राप्त कर डीबीटी से निक्षय पोषण की राशि 500 रुपए प्रति माह के दर से भुगतान सुनिश्चित करवाया जाएगा। इसके साथ- साथ समय-समय पर फॉलोअप जांच, टीबी मरीजों के सम्पर्क में रहने वाले बच्चों एवं व्यस्कों में टीबी निवारक उपचार भी शुरू किया जाएगा।
जन आरोग्य समिति का होगा गठन: डीपीसी पंकज कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जन आरोग्यं अगर गठित नहीं हुई है तो गठित किया जाएगा, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर द्वारा जन आरोग्य समिति के सदस्यों का टीबी लक्षणों जांच एवं उपचार के निशुल्क व्यवस्था, टीबी आरोग्य रोगियों को सरकार की ओर से देय लाभ, निक्षय पोषण योजना, निक्षय पोषण की टीबी निवारक उपचार एवं नियमित एवं पूर्ण उपचार के लाभ दवा छोड़ देने से होने वाले नुकसान को बताया जाएगा।
ऐसे बन सकते हैं निक्षय मित्र
डीपीसी पंकज ने बताया कि निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को छह माह से साल भर के लिए गोद लेकर उनकी मदद कर सकते हैं। निक्षय मित्र बनने के लिए जिला यक्ष्मा केंद से संपर्क स्थापित किया जा सकता है। ऑनलाइन प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान पर क्लिक कर निक्षय मित्र पंजीयन फॉर्म पर क्लिक कर अपनी पूरी जानकारी देने के बाद ही इस अभियान से जुड़ा जा सकता है। निक्षय हेल्प लाइन नंबर- 1800116666 पर कॉल कर के विस्तृत जानकारी ली जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।