New Year Security Measures in Madhubani Enhanced Police Presence at Picnic Spots and Temples नये साल के जश्न में खलल डालने पर कार्रवाई: एसपीनये साल के जश्न में खलल डालने पर कार्रवाई: एसपी, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsNew Year Security Measures in Madhubani Enhanced Police Presence at Picnic Spots and Temples

नये साल के जश्न में खलल डालने पर कार्रवाई: एसपीनये साल के जश्न में खलल डालने पर कार्रवाई: एसपी

मधुबनी में नए वर्ष के अवसर पर पिकनिक स्पॉट और मंदिरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 30 Dec 2024 10:50 PM
share Share
Follow Us on
नये साल के जश्न में खलल डालने पर कार्रवाई: एसपीनये साल के जश्न में खलल डालने पर कार्रवाई: एसपी

मधुबनी। नये वर्ष को लेकर पिकनिक स्पॉट व मंदिरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार की ओर से सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। थानों में अतिरिक्त फोर्स मुहैया कराया गया है। भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया। हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने खास तैयारी की है। पिकनिक स्पॉट व मंदिरों के आसपास सादे लिबास में पुलिस की तैनाती की गई है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। नशे में वाहन चलाने वालों की कुछ स्थान को चिह्नित किया गया है। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि नव वर्ष पर मंदिरों, पिकनिक स्पॉट एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। जिले में पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। हुड़दंगियों को बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।