सकरी पश्चिमी पंचायत के सिबोतर टोला में 33 वां उप स्वास्थ्य केंद्र शुरू
पंडौल के सिबोतर टोला में 33 वां उप स्वास्थ्य केंद्र शनिवार को खोला गया। इसका उद्घाटन डॉ. शकील अहमद और मुखिया कबिरुद्दीन ने किया। इस केंद्र से ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार, टीकाकरण, प्रसव देखभाल और अन्य...

पंडौल,एक संवाददाता। स्वास्थ्य सेवा को गांव-गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से पंडौल प्रखंड के सकरी पश्चिमी पंचायत अंतर्गत सिबोतर टोला में क्षेत्र का 33 वां उप स्वास्थ्य केंद्र शनिवार को विधिवत रूप से आरंभ हुआ। इस उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शकील अहमद और पंचायत की मुखिया कबिरुद्दीन ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, आशा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे। इस अवसर पर लोगों के चेहरे पर उत्साह और संतोष देखने को मिला। मौके पर डॉ. शकील अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि सिबोतर टोला जैसे ग्रामीण और पिछड़े इलाके में उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना एक महत्वपूर्ण कदम है।
इससे ग्रामीणों को समय पर प्राथमिक उपचार, टीकाकरण, प्रसव पूर्व और प्रसव पश्चात देखभाल, पोषण संबंधी परामर्श, दवाइयां तथा अन्य बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं अब उनके गांव में ही मिल सकेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




