झंझारपुर स्टेशन से होकर जल्द चलेगी सहरसा-अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस
झंझारपुर से सहरसा और अमृतसर के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। इससे बिहार के कोसी क्षेत्र को पंजाब से सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। यह ट्रेन स्थानीय यात्रियों के लिए सुविधा...

झंझारपुर। कोसी और मिथिलांचल वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। पूर्व मध्य रेलवे के झंझारपुर स्टेशन से होकर सहरसा और अमृतसर के बीच जल्द ही अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। इस ट्रेन के चलने से बिहार के इस महत्वपूर्ण क्षेत्र को पंजाब से सीधी रेल कनेक्टिविटी मिल जाएगी, जिससे यात्रियों को यात्रा में बहुत सुविधा होगी। काफी समय से इस रूट पर अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग की जा रही थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस संबंध में रेल मंत्रालय को कई पत्र लिखे थे। अब रेलवे बोर्ड ने इस मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए इस ट्रेन को चलाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।
हालांकि, समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मश्रि ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और बताया है कि अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे बोर्ड में इसे लेकर प्लानिंग चल रही है। अगर यह ट्रेन शुरू होती है, तो यह कोसी क्षेत्र के साथ-साथ दरभंगा, मधुबनी, और आसपास के मिथिलांचल के बड़े हस्सिे को भी सीधा लाभ पहुंचाएगी। खासकर, पंजाब में काम करने वाले या शक्षिा प्राप्त करने वाले छात्रों और वहां रहने वाले लोगों के लिए यह ट्रेन एक वरदान साबित होगी। इस ट्रेन के चलने से यात्रा का समय कम होगा और सुरक्षित सफर भी सुनश्चिति होगा। संभावना है कि इस ट्रेन का उद्घाटन जल्द ही हो सकता है, जिससे लोगों को इस नई सुविधा का लाभ मिल सके। यह रेल सेवा क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




