जॉर्ज फर्नांडिस ने प्रतिमा का किया था उद्घाटन
बेनीपट्टी में स्वतंत्रता सेनानी डॉ.राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा गंदगी से भरे पानी में डूबी हुई है। नगर पंचायत सफाई की कोशिश करती है, लेकिन पानी के निकास की ठोस व्यवस्था नहीं होने से समस्या बनी रहती है।...
बेनीपट्टी। भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी,प्रखर चिन्तक तथा समाजवादी रहे डॉ.राम मनोहर लोहिया जिनके नाम पर पूरे भारत को स्वच्छ रखने की अवधारणा पर काम किया जा रहा है, बेनीपट्टी में उनकी ही प्रतिमा गंदगियों से भरा पानी के बीच रहने को मजबूर हैं। बेनीपट्टी का मुख्य चौराहा रहने के बावजूद यहां पानी का बहाव नहीं रहने से सालोंभर गंदगीयुक्त पानी के बीच प्रतिमा अपने उद्धारक का बाट जोह रहा है। नगर पंचायत के द्वारा इसकी सफाई की भरपूर कोशिश की जाती है पर चारों ओर से इस चौराहे पर ही पानी का बहाव किये जाने एवं पानी के निकास की कोई ठोस व्यवस्था नहीं रहने से गदगियों से चौराहा पटा रहता है।12 अक्तूबर 1967 में लोहिया के निधन के बाद 1974 में समाजवादी आंदोलन की शुरूआत होने पर पूरे बिहार में पहला बेनीपट्टी में स्व. लोहिया की प्रतिमा स्थापित किया गया। समाजवादी नेता पूर्व मंत्री डॉ.स्व.बैधनाथ झा की अगुआई में कृष्णचंद्र पंडित, रामगुलाम साह के अथक प्रयास के बाद कामदेव झा द्वारा प्रतिमा डोनेट की गई।
1987 में समाजवादी नेता रहे जॉर्ज फर्नांडिस ने प्रतिमा स्थापित किया।
स्थानीय योगीनाथ मिश्र ने बताया कि एसएच 52 सड़क एवं हरलाखी जाने वाली पीडब्लूडी सड़क के मध्य लेवल मिलान नहीं किये जाने से पानी का बहाव रूक चुका है। प्रशासनिक अधिकारियों की निद्रा भंग नहीं हो पा रही है। जिसके कारण गंदगी की यहां अंबार लगी रहती है। ईओ गौतम आनंद ने बताया कि चौराहे से पानी का बहाव नहीं रहने से यह परेशानी बनी है। बावजूद प्रतिमा स्थल को स्वच्छ रखने का प्रयास प्रतिदिन किया जाता है। बारिश होने की वजह से अभी पानी लगा हुआ है। जिसे सफाई कर्मी द्वारा साफ किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।