NDA Alliance Prepares for Madhubani Assembly Elections with Worker Conference on September 16 एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन 16 को, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsNDA Alliance Prepares for Madhubani Assembly Elections with Worker Conference on September 16

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन 16 को

मधुबनी। विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन ने कार्यकर्ताओं को संगठित करने की दिशा में तैयारी तेज कर दी है। 16 सितंबर को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभांशु झा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 10 Sep 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन 16 को

मधुबनी। विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन ने कार्यकर्ताओं को संगठित करने की दिशा में तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में मधुबनी विधानसभा क्षेत्र का एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन 16 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभांशु झा ने की। बैठक में बताया गया कि सीट के भाजपा के खाते में आने की पूरी संभावना है और सम्मेलन के जरिए संगठन को और मजबूत किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा।

सम्मेलन को लेकर तैयारी समिति का गठन भी किया गया और यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि 16 सितंबर का सम्मेलन ऐतिहासिक व सफल आयोजन साबित हो। बैठक में यह भी तय हुआ कि कार्यकर्ता सम्मेलन पंडौल हाई स्कूल मैदान में होगा। बैठक में संगठन की मजबूती, बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी और चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।