ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीखुटौना में नवटोल को तीन किमी में किया सील

खुटौना में नवटोल को तीन किमी में किया सील

प्रखंड की परसाही पूर्वी पंचायत के प्राइमरी स्कूल नवटोल क्वारंटाइन सेंटर के एक प्रावासी की रिपोर्ट शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उस सेंटर के ईदगिर्द तीन किमी के दायरे को सैनेटाइज कर सील कर दिया...

खुटौना में नवटोल को तीन किमी में किया सील
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मधुबनीMon, 25 May 2020 10:17 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड की परसाही पूर्वी पंचायत के प्राइमरी स्कूल नवटोल क्वारंटाइन सेंटर के एक प्रावासी की रिपोर्ट शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उस सेंटर के ईदगिर्द तीन किमी के दायरे को सैनेटाइज कर सील कर दिया गया है। उस प्रवासी के संपर्क में आए लोगों का पता भी लगाया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा वीएम केसरी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव उस प्रवासी के संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगा कर उनके नमूने जांच को भेजे जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार कि वह प्रवासी गत 13 मई को गुरुग्राम से आया था और चार दिनों तक अपने घर में ही रहा था। जब उसे बुखार के साथ सर्दी-खांसी होने लगी। ठीक नहीं होने पर प्रशासन को जानकारी दे उसे क्वारंटाइन सेन्टर में रख दिया गया था। वहां उस समय आठ प्रावासी रह रहे थे। सभी के नमूने लिए गए थे । लेकिन जांच में सात के नमूने निगेटिव पाए गए। पॉजिटिव पाए गए उस प्रवासी को बेहतर इलाज के लिए रामपट्टी के कोविड केयर सेंटर भेजा गया है।

प्रवासियों की हो स्वास्थ्य जांच:

रहिका। पंचायत स्तर पर बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासियों ने स्वास्थ्य जांच की मांग की है। तैलिया पोखर, जगत, डुमरी एवं कपिलेश्वर मिडिल स्कूल में 103 प्रवासी लोग क्वारंटाइन किये गए हैं। मुखिया सनाउल्लाह ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर पर कई लोग बीमार हो गए हैं। हालांकि प्रवासियों का कहना है कि बीमार लोगों में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं देता है। लेकिन जांच जरूरी है। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि दिन रात पारा मेडिकल स्टाफ एवं डाक्टर स्वास्थ्य जांच करते हैं। बताया कि लोग जबरन घुसकर होम क्वारंटाइन करने के लिए दबाव डालते हैं।

भेजे गए 14 लोगों के सैंपल:

लौकही। प्रखंड में चार कोरोना पोजेटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है। मंसापुर प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल के क्वारंटाइन सेंटर पर ठहरे प्रवासियों में 14 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। यह जानकारी सीएचसी के प्रभारी डॉ. अभिजीत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला से स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम पहुंची थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें