ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीकैथीनिया में कलशयात्रा के साथ नवाह संकीर्तन शुरू

कैथीनिया में कलशयात्रा के साथ नवाह संकीर्तन शुरू

झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर आरएस ओपी के कैथीनिया गांव के बजरंगबली मंदिर पर सोमवार...

कैथीनिया में कलशयात्रा के साथ नवाह संकीर्तन शुरू
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मधुबनीMon, 13 Mar 2023 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर आरएस ओपी के कैथीनिया गांव के बजरंगबली मंदिर पर सोमवार को नवाह संकीर्तन का विधि विधान के साथ शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कलशयात्रा भी निकाली गई। कमला बलान नदी से कलश में पवित्र जल लाकर पूजा स्थल पर प्रतिष्ठापित किया गया। नवाह संकीर्तन का समापन 23 मार्च को कन्या भोजन व हवन के साथ किया जाएगा। नौ दिनों तक चलने वाले इस नवाह यज्ञ में कैथीनिया के कीर्तन मंडलियों के अलावा इलाके के एक दर्जन से अधिक कीर्तन मंडली के भाग लेने की बात आयोजक समिति के सुभाष झा ने कही है। समस्त ग्रामीणों के सहयोग से शुरू इस नवाह संकीर्तन यज्ञ को लेकर पूरा गांव उत्साहित व भक्तिमय है। कैथीनिया बजरंगबली मंदिर पर पिछले कई वर्षों से भक्ति व हर्षोल्लास के साथ नवाह संकीर्तन यज्ञ का आयोजन होते आ रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें