आरके कॉलेज पहुंची नेशनल उर्दू विवि की टीम
मधुबनी। एक संवाददाता मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय दरभंगा के क्षेत्रीय केंद्र की 4...
मधुबनी। एक संवाददाता
मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय दरभंगा के क्षेत्रीय केंद्र की 4 सदस्यीय टीम ने आर के कॉलेज मे नए अध्ययन केंद्र की स्थापना के लिए बुधवार को महाविद्यालय का निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय टीम के सदस्यों का स्वागत कालेज के प्रधानाचार्य प्रो डॉ फूलो पासवान नें किया। टीम के सदस्यों ने कालेज के आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन किया एवं विश्वविद्यालय के मानक के अनुरूप स्थल एवं आधारभूत संरचनाओं का चयन किया। मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय के छात्र के निदेशक प्रो डॉ असद इकबाल, विवि बी एड कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ फैज अहमद के साथ टीम में दो अन्य अधिकारी शामिल थे। टीम की ओर से कॉलेज के निरीक्षण के क्रम में प्रधानाचार्य प्रो डॉ डॉक्टर, जावेद अहमद, डॉ मरगूब आलम, डॉ खालिद अंजुम उस्मानी, डॉक्टर अब्दुल बहाव ने टीम के सदस्यों को सहयोग किया।
आरके कॉलेज में विवि की ओर से दूरस्थ शिक्षा अध्ययन केंद्र की स्थापना से इस गरीब क्षेत्र के मेधावी छात्र विभिन्न 39 विषयों/ पाठ्यक्रम में नामांकन करा सकते हैं। क्षेत्रीय निदेशक प्रोफेसर इकबाल ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन शुल्क बहुत कम निर्धारित किया गया है जिस कारण गरीब छात्र इस विश्वविद्यालय के माध्यम से शिक्षित हो सके। शिक्षा शास्त्र विषय में विश्वविद्यालय के द्वारा नामांकन शुल्क पति छात्र 27000 निर्धारित किया गया है। शिक्षा शास्त्र विषय में नामांकन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर होता है एवं प्रत्येक अध्ययन केंद्र पर 500 सीट पर प्रत्येक वर्ष नामांकन होता है। इस विश्वविद्यालय की ओर से रोजगार परक विषयों में भी नामांकन की सुविधा उपलब्ध है। रोजगारपरक शिक्षा के माध्यम से छात्रों को रोजगार का लाभ मिलेगा। टीम के सदस्यों ने महाविद्यालय में अध्ययन केंद्र की स्थापना के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।
