जिले के 3858 विद्यालय के बच्चों को खिलाई जाएगी कृमिनाशक दवा
मधुबनी जिले में 16 सितंबर को राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस के तहत 3858 विद्यालयों के बच्चों को कृमिनाशक दवा अल्बेंडाजोल दी जाएगी। इसमें 3410 सरकारी और 378 निजी विद्यालय शामिल हैं। अभियान के लिए सभी...

मधुबनी, नगर संवाददाता। जिले के 3858 विद्यालय के बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाई जाएगी। इसमें 3410 सरकारी विद्यालय, 378 निजी विद्यालय एवं 3858 विद्यालय के बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान के लिए सभी पीएचसी पदाधिकारी, सरकारी विद्यालय के शिक्षक एवं निजी विद्यालयों के शिक्षक को प्रशिक्षण दे दिया गया है। बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त करने और उनके स्वास्थ्य, पोषण और समग्र विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस का आयोजन आगामी 16 सितंबर को जिले में किया जाएगा। कार्यक्रम भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशों के तहत आयोजित किया जा रहा है।
1 से 19 वर्ष तक बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी। जो बच्चे 16 सितंबर को किसी कारणवश दवा लेने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 19 सितंबर (मॉप-अप दिवस) को दवा दी जाएगी। इसको लेकर समाज कल्याण विभाग के सचिव, शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने संयुक्त पत्र जारी कर डीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। यह कार्यक्रम आंगनबाड़ी केन्द्र एवं सरकारी-गैर सरकारी स्कूल तथा तकनीकी संस्थानों पर आयोजित किया जाना है, जिसके अंतर्गत 01 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल (400 मिली ग्राम) दवा उम्र के अनुसार निर्धारित खुराक में खिलाई जायेगी। इस अभियान की सफलता को लेकर डीएम अध्यक्षता में समन्वय बैठक आयोजित की जायेगी। अभियान जिले के 3410 सरकारी विद्यालय, 378 निजी विद्यालय एवं 3858 विद्यालय के बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान के लिए सभी पीएचसी पदाधिकारी, सरकारी विद्यालय के शिक्षक एवं निजी विद्यालय के शिक्षक को प्रशिक्षण दे दिया गया है। 1 से 5 वर्ष तक बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिलायी जायेगी दवा: 1 से 5 वर्ष तक के आंगनबाड़ी में पंजीकृत एवं अपंजीकृत बालक और बालिकाओं को आंगनबाड़ी केन्द्र पर अल्बेंडाजोल की गोली का सेवन तलिकानुसार (तालिका-क) सेविका स्वयं खिलाना सुनिश्चित करेंगी। किसी भी स्थिति में बच्चों-अभिभावक को अल्बेण्डाजोल की गोली घर ले जाने के लिए नहीं दिया जाएगा। 6 से 19 वर्ष के वैसे सभी बच्चे जो विद्यालय में पंजीकृत हैं परन्तु नियमित रूप से विद्यालय नहीं जाते हैं, एवं विद्यालय में अपंजीकृत बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र पर अल्बेंडाजोल की गोली का सेवन करायी जाएगी। 6 से 19 वर्ष के बच्चों को सरकारी विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, मदरसा, संस्कृत विद्यालय एवं निजी विद्यालय सहित सभी तकनीकी संस्थानों एवं गैर तकनीकी संस्थान के माध्यम से कृमिनाशन के लिए अल्बेंडाजोल की गोली शिक्षक द्वारा स्वयं खिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




