Murder of Farmer Dhneshwar Yadav Solved Son Arrested for Killing in Bihar सनकी पुत्र ने ही कुदाल से काटकर की थी पिता की हत्या, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMurder of Farmer Dhneshwar Yadav Solved Son Arrested for Killing in Bihar

सनकी पुत्र ने ही कुदाल से काटकर की थी पिता की हत्या

मंगलवार की रात करियौत गांव में किसान धनेश्वर यादव की हत्या का खुलासा हो गया है। पुलिस ने उसके बेटे पप्पू कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने हत्या की बात स्वीकार की। पप्पू ने बताया कि उसके पिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 7 Sep 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
सनकी पुत्र ने ही कुदाल से काटकर की थी पिता की हत्या

लौकही,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के करियौत गांव में मंगलवार की रात्रि को किसान धनेश्वर यादव 40 वर्ष की हुई हत्या कांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। घटना के दो दिनों के अंदर शुक्रवार को पुलिस ने उसके सनकी बड़े पुत्र पप्पू कुमार यादव 19 वर्ष को गिरफ्तार करने के साथ हीं हत्या में प्रयोग की गई कुदाल को भी बरामद कर लिया। यह जानकारी फुलपरास के डीएसपी अमित कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद की गई पूछ ताछ में उसके पुत्र ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। गिरफ्तार पप्पू ने पुलिस को बताया कि उसके पिता उसके साथ मारपीट करते थे,उसे कम तथा छोटे भाई को अधिक मानते थे।

डीएसपी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस चौकस थी और तकनीकि सेल की मदद से अनुसंधान कर रही थी। घटना के बाद मृतक का बड़ा पुत्र घर से फरार हो गया था। वह इधर उधर छिपता फिर रहा था। लेकिन थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम अपने टीम के साथ उसे गिरफ्तार करने में सफल रहा। बतादें कि मंगलवार की रात्रि को किसान अपने मवेशी घर में सोया हुआ था,जहां उसकी गला काटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक की पत्नी लडूवती देवी के बयान पर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि उनलोगों की गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एक पुत्र द्वारा पिता की हत्या किये जाने का मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।