चोरी के आरोप में बालक की हत्या, शव दफनाया
हरलाखी थाना क्षेत्र के सोठगांव मधुबनी टोला में चार दिन पूर्व चोरी का आरोप लगाकर एक 13 वर्षीय बालक की पीट—पीटकर कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृत बालक की पहचान गांव के ही मो. हवीव राइन के...
हरलाखी थाना क्षेत्र के सोठगांव मधुबनी टोला में चार दिन पूर्व चोरी का आरोप लगाकर एक 13 वर्षीय बालक की पीट—पीटकर कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृत बालक की पहचान गांव के ही मो. हवीव राइन के पुत्र मो. अहमद राइन के रूप में की गई है। इस संबंध में बालक के पिता ने थाना में गांव के ही मो कासिम राइन, मो नाजिम राइन, नसीम राइन, मो जिलानी राइन, दाऊद राइन, रुवानी राइन व रजाउल्लाह राइन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुख्य हत्या आरोपित मो कासिम राइन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं घटना के चार दिन बाद हत्या का मामला दर्ज होने के बाद मधुबनी एसपी के निर्देश पर हरलाखी पुलिस ने शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कब्रिस्तान से पोस्टमार्टम के लिए शव निकाले जाने के दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में बीएओ नौशाद अहमद, दरोगा अमर ज्योति, बिनय शर्मा, शिवजी सिंह सहित दर्जनों पुलिस के जवान शामिल थे। थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने मामले की पुष्टि की है। बता दें कि बालक पिछले 30 सितंबर को अपने कुछ दोस्तों के साथ खेलने के लिए घर से निकला था। खेलने के दौरान आरोपी कासिम के घर की ओर चला गया। जहां आरोपियों ने दुकान में चोरी का आरोप लगाकर बालक का हाथ पैर बांधकर बुरी तरह पीटा, जिससे बालक की मौत हो गई थी। बालक की मौत के बाद सभी आरोपी मृतक के घर जाकर उसके परिजनों से गलती मानकर मुआवजा देने की बात कही और शव को दफना दिया। मृतक बालक के पिता ने आरोप लगाया है कि सभी आरोपी उनके परिवार को चार दिनों तक घर में बंद करके रखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।