Murder Mystery of Rural Doctor Manish Kumar Sah Unsolved in Supaul District मनीष हत्याकांड को सुलझाने में जुटी पुलिस, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMurder Mystery of Rural Doctor Manish Kumar Sah Unsolved in Supaul District

मनीष हत्याकांड को सुलझाने में जुटी पुलिस

सुपौल जिले के भपटियाही गांव के ग्रामीण चिकित्सक मनीष कुमार साह की हत्या की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस जुटी है। उनका शव बेलही के निकट सड़क किनारे मिला था। मनीष की हत्या क्यों की गई, यह सवाल अनसुलझा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 30 Dec 2024 12:00 AM
share Share
Follow Us on
मनीष हत्याकांड को सुलझाने में जुटी पुलिस

लौकही। नरहिया थाना के भपटियाही गांव के ग्रामीण चिकित्सक मनीष कुमार साह की हत्या की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस जुट चुकी है। हलांकि पुलिस को अब तक इस मामले में कोई विशेष सफलता नहीं मिल सकी है। बतादें कि सुपौल जिला की नदी थाना पुलिस ने उसके शव को बेलही के निकट सड़क किनारे से शनिवार को बरामद किया था। आशंका है कि उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मनीष की हत्या क्यों की गई? यह सवाल पहेली बनी हुई है। वह पेशे से एक ग्रामीण चिकित्सक थे। कदमपुरा चौक पर उसका एक छोटा सा क्लिनिक था। वह गांव घरों में धूम घूमकर इलाज किया करता था। उसकी दो शादी थी। वह दूसरी पत्नी के साथ रहता था। घर से मछली लाने जाना, फिर मछली घर पर रखकर इलाज करने जाना, देर रात तक वापस नहीं आना और सुबह में सड़क किनारे शव का मिलना। यह घटना सुपौल जिला के अधीन का है,इसलिए स्थानीय थाना पुलिस इस मामले में किसी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से परहेज कर रहे है। ग्रामीणों की नजर भी पुलिस के अनुसंधान पर टिकी है। वैसे नदी थाना की पुलिस मृतक के परिजन,उसके ससुराल तथा दूसरी पत्नी से पूछताछ कर मामले को खंगालने में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।