
नवविवाहिता की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज
संक्षेप: मधेपुर थाना क्षेत्र के भखरैन गांव में नव विवाहिता स्मिता कुमारी की मौत के मामले में उसके पिता ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पिता ने दामाद और अन्य पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।...
झंझारपुर/मधेपुर । मधेपुर थाना क्षेत्र के भखरैन गांव में नव विवाहिता की हुई मौत के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृत लड़की के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतका स्मिता कुमारी के पिता भेजा थाना क्षेत्र के गोबरगढ़ा गांव निवासी सिया चरण मुखिया ने अपने आवेदन में अपने दामाद रमन की मुखिया, समधिन अमोलिया देवी समधि भीम मुखिया सहित आधा दर्जन अधिक लोगों को नाम जद किया है। साथ ही कुछ अज्ञात लोगों के भी घटना में शामिल होने की आशंका जताई है। अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग मेरी बेटी को दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते थे।

उसके साथ मारपीट करते थे। 15 अगस्त को भी रात में उसके साथ मारपीट की गई थी। जिसकी सूचना उनकी पुत्री स्मिता ने फोन पर मुझे दी थी। इसके बाद सभी आरोपियों ने मिलकर मेरी पुत्री की हत्या कर दी। 16 अगस्त को पुलिस घटनास्थल पर ही मृतका के सास एवं ससुर को हिरासत में लिया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रविवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मधेपुर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया की हत्या का मामला दर्ज कर अग्रेतर अनुसंधान की जा रही है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




