Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMurder Case Filed in Newlywed s Death in Madhopur Village
नवविवाहिता की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज

नवविवाहिता की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज

संक्षेप: मधेपुर थाना क्षेत्र के भखरैन गांव में नव विवाहिता स्मिता कुमारी की मौत के मामले में उसके पिता ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पिता ने दामाद और अन्य पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।...

Sun, 17 Aug 2025 08:37 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मधुबनी
share Share
Follow Us on

झंझारपुर/मधेपुर । मधेपुर थाना क्षेत्र के भखरैन गांव में नव विवाहिता की हुई मौत के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृत लड़की के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतका स्मिता कुमारी के पिता भेजा थाना क्षेत्र के गोबरगढ़ा गांव निवासी सिया चरण मुखिया ने अपने आवेदन में अपने दामाद रमन की मुखिया, समधिन अमोलिया देवी समधि भीम मुखिया सहित आधा दर्जन अधिक लोगों को नाम जद किया है। साथ ही कुछ अज्ञात लोगों के भी घटना में शामिल होने की आशंका जताई है। अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग मेरी बेटी को दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उसके साथ मारपीट करते थे। 15 अगस्त को भी रात में उसके साथ मारपीट की गई थी। जिसकी सूचना उनकी पुत्री स्मिता ने फोन पर मुझे दी थी। इसके बाद सभी आरोपियों ने मिलकर मेरी पुत्री की हत्या कर दी। 16 अगस्त को पुलिस घटनास्थल पर ही मृतका के सास एवं ससुर को हिरासत में लिया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रविवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मधेपुर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया की हत्या का मामला दर्ज कर अग्रेतर अनुसंधान की जा रही है।