ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीसड़क पर पानी बहाने पर होंगे दंडित

सड़क पर पानी बहाने पर होंगे दंडित

बेनीपट्टी बाजार को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त करने की प्रशासनिक पहल शुरू की गयी है। बाजार में सड़कों पर पानी बहाने और सड़क को अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन ने शिकंजा कसने के निर्णय लिया है।...

सड़क पर पानी बहाने पर होंगे दंडित
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीFri, 10 Nov 2017 01:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बेनीपट्टी बाजार को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त करने की प्रशासनिक पहल शुरू की गयी है। बाजार में सड़कों पर पानी बहाने और सड़क को अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन ने शिकंजा कसने के निर्णय लिया है। एसडीओ मुकेश रंजन एवं डीएडपी पुष्कर कुमार ने इस बाबत अपोल कर सभी व्यबसाइयों से सहयोग की अपील की है। दुकान के आगे कचरा नहीं फेकने, डस्टबीन का उपयोग करने, दुकानों में सीसीटीवी लगाने की अपील की है। एसडीओ ने व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों से इस कार्य मे सहयोग करने को कहा है। पदाधिकारियों द्वारा उठाये जा रहे इस कदम का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। बताया कि इससे जहां बाजार स्वच्छ और सुंदर बनेगा वहीं आये दिन लग रही जाम की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें