मधेपुर से बाइक की चोरी, एफआईआर
मधेपुर हाई स्कूल के खेल मैदान से सोनू कुमार की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। सोनू ने अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वह रोजगार मेला में शामिल होने के लिए वहां आया था और जब वापस आया तो बाइक गायब थी।...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 23 Dec 2024 11:58 PM

मधेपुर। मधेपुर हाई स्कूल के खेल मैदान से एक मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई। बाइक पीपरा गांव के सोनू कुमार का था। इस संबंध में बाइक मालिक सोनू कुमार ने अज्ञात चोर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि शनिवार को जीविका के रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में प्लस टू जवाहर उच्च विद्यालय मधेपुर के खेल मैदान आया था। बाइक लगाकर रोजगार मेला में गया। काम हो जाने पर वापस आया तो बाइक की चोरी अज्ञात चोर द्वारा कर ली गई थी। थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।