Minor Assault Incident Family Seeks Justice in Babubarhi आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित के परिजन पहुंचे थाना, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMinor Assault Incident Family Seeks Justice in Babubarhi

आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित के परिजन पहुंचे थाना

बाबूबरही में एक 16 वर्षीय नाबालिग और उसके परिवार के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने थाने में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आवेदन दिया। आरोप है कि आरोपी ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 12 May 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित के परिजन पहुंचे थाना

बाबूबरही, निज संवाददाता। एक नाबालिग और उसके पूरे परिवार के साथ दुर्व्यवहार की घटना हुई। उस घटना को लेकर पीड़ित परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गुहार लगायी। आवेदन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। घटना गांव के महादलित परिवार की एक 16 वर्षीय नाबालिग और उनके पूरे परिवार के साथ हुई है। गांव के रामदेव साह पर दो नाबालिगों के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है। आरोपी ने प्रभास देवी, जीव नाथ साह और उसकी पत्नी के सहयोग से नाबालिगों और उनके बूढ़े तथा बीमारी से जूझ रहे पिता को बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी किया गया।

नाबालिग शौच के लिए शनिवार रात को आंगन से दरवाजे पर आई थी। नाबालिग रात करीब 8:30 बजे अपने पड़ोसी के यहां से भोज खाकर आई थी। आरोपित बगल का रहने वाला है। आरोपी के डर से चीख पुकार को सुनकर घटनास्थल पर नाबालिग के स्वजन पहुंचे थे। जिसे सभी आरोपियों ने फाइट और मुक्का से जख्मी कर दिया। ग्रामीण के सहयोग से पीड़ित बाबूबरही सीएचसी और थाने पहुंचे। थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़ित परिजन को न्याय मिलेगा। परिवार के साथ प्रशासन खड़ी है। घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।