Mid-Day Meal Scheme Resumes at Aurahi Middle School Amid Administrative Hurdles भटचौरा के औरही मिडिल स्कूल में एमडीएम हुआ चालू, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMid-Day Meal Scheme Resumes at Aurahi Middle School Amid Administrative Hurdles

भटचौरा के औरही मिडिल स्कूल में एमडीएम हुआ चालू

बाबूबरही के भटचौरा के औरही मिडिल स्कूल में पोषण शक्ति योजना के तहत दोपहर का भोजन नाश्ता फिर से शुरू हो गया है। नए एचएम और पुराने एचएम के बीच प्रभार न होने के कारण एमडीएम बंद हो गया था, लेकिन बीईओ के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 15 Sep 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
भटचौरा के औरही मिडिल स्कूल में एमडीएम हुआ चालू

बाबूबरही, निज संवाददाता। भटचौरा के औरही मिडिल स्कूल में आखिर पोषण शक्ति योजना से बच्चों को मिलने वाला दोपहर का भोजन नाश्ता एमडीएम चालू हो गया। यहां नए और पुराने एचएम में प्रभार नहीं होने के कारण एमडीएम को बंद कर दिया गया। इसके लिए नए एचएम ने एमडीएम के प्रखंड साधन सेवी को वस्तु स्थिति से अवगत कराया। तब साधन सेवी के मौखिक आदेश से एमडीएम संचालन हुआ। लेकिन प्रभार होने में विलंब के बाद एमडीएम को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया। इसके लिए नए एचएम ने बीईओ को वस्तु स्थिति से अवगत कराया। तब बीईओ ने एचएम को दिशा निर्देश देकर रुके हुए एमडीएम को संचालित कराया।

वर्तमान एचएम हीरा कुमारी ने बीईओ को अवगत कराया। प्रभार में सिर्फ सूचना, छात्र शिक्षक उपस्थिति पंजी और मुहर दिया गया है। स्कूल में शौचालय, बाउंड्री, किचेन, हैडपंप की सुविधा नहीं है। जो ट्यूबेल है वह चालू हाल में नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।