ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीशहीदों का जीवन हमेशा प्रेरणादायी

शहीदों का जीवन हमेशा प्रेरणादायी

भाकपा माले ने सोमवार को शहीद ए आजम भगत सिंह का 89 वां शहादत दिवस मनाया। प्रखण्ड सचिव भूषण सिंह ने भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के क्त्रांतिकारी विरासत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन वीर सपूतों ने...

शहीदों का जीवन हमेशा प्रेरणादायी
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीMon, 23 Mar 2020 09:54 PM
ऐप पर पढ़ें

भाकपा माले ने सोमवार को शहीद ए आजम भगत सिंह का 89 वां शहादत दिवस मनाया। प्रखण्ड सचिव भूषण सिंह ने भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के क्त्रांतिकारी विरासत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन वीर सपूतों ने विदेशी गुलामी से आजादी के लिए अपने जान न्योछावर न्योछावर कर दिया। देश में महंगाई ,बेरोजगारी, भुखमरी, दलित व महिला उत्पीड़न, संप्रदायिक हिंसा, पूंजीवाद ,फासीवादी हमला, एनपीआर एनआरसी, सीएए के जरिए देश में उन्माद की राजनीतिक थोप कर लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है। इसके खिलाफ जन आंदोलन ही विकल्प है। चलितर पासवान, तस्लीम, मुस्तुफा, श्रवण पासवान, रामचंद्र यादव, केवल मण्डल, चंदन राय, गुड्डु गुप्ता, ललित राय महेश्वर पासवान ने संवोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि देश में महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जैसे महंगाई ,बेरोजगारी, भुखमरी, दलित व महिला उत्पीड़न, सामाजिक उन्माद, हिंसा, पूंजीवाद ,फासीवादी हमला, एनपीआर एनआरसी व सीएए के माध्यम से देश को अस्थिर बनाने की साजिश रची जा रही है। आम लोगों के साथ ही देश हित पर भी लगातार कुठाराघात किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें