ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीदो प्रखंडों को जोड़ने वाली कई सड़कें हैं अधूरी

दो प्रखंडों को जोड़ने वाली कई सड़कें हैं अधूरी

बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र अधीन दो सड़कें ऐसी है जो न केवल दो पंचायतों को, बल्कि दो प्रखंडों को एक—दूसरे से जोड़ती है। दोनों सड़कों पर वाहन तो दूर, पांव पैदल चलना भी मुश्किल है। समुचित मेंटेनेंस की कमी के...

दो प्रखंडों को जोड़ने वाली कई सड़कें हैं अधूरी
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीMon, 03 Jun 2019 04:34 PM
ऐप पर पढ़ें

बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र अधीन दो सड़कें ऐसी है जो न केवल दो पंचायतों को, बल्कि दो प्रखंडों को एक—दूसरे से जोड़ती है। दोनों सड़कों पर वाहन तो दूर, पांव पैदल चलना भी मुश्किल है। समुचित मेंटेनेंस की कमी के कारण आए दिन इन सड़कों का हाल खस्ता है। साथ ही उसके हालत को संवारने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग की अवर प्रमंडल की ओर से ठेकेदार को प्रतिनियुक्त किया गया है जो जीर्णोद्धार का काम शुरू नहीं किया है। उन सड़कों के लिए एक ही ठेकेदार प्रतिनियुक्त किया गया है जो उस काम के लिए आवंटित राशि का रोना रो रही है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बेला व सतघारा पंचायत की प्रमुख सड़कों का निर्माण हो रही है। दोनों सड़कों की समान लंबाई करीब दो किलो मीटर है। सड़क के निर्माण कार्य समय सीमा करीब दो वर्ष पूर्व ही समाप्त हो गया है। बाबजूद ठेकेदार द्वारा काम को पूरा नहीं किया गया है। सड़क निर्माण पूर्ण नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को भारी फहजीयत का सामना करना पड़ता है। ठेकेदार द्वारा वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बेला—नवकाटोल और पिपराघाट से सतघारा गांव सीमा तक करीब 2—2 किलोमीटर दूरी की सड़क निर्माण कार्य को प्रारंभ किया। प्रथम फेज का कार्य मिट्टी भराई से शुरू हुआ और उसी फेज में गिट्टी को बिछाया गया। गिट्टी को बुल्डोजर से दबा कर समतल नहीं करने से सड़क जानलेवा बन गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें