ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीलॉकडाउन के लिए मिले कई निर्देश

लॉकडाउन के लिए मिले कई निर्देश

लॉकडाउन की सफलता को लेकर एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी ने अपने सभाकक्ष में अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष के साथ बुधवार शाम बैठक की। बैठक में एसडीओ ने सभी अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को...

लॉकडाउन के लिए मिले कई निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीThu, 16 Jul 2020 04:42 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन की सफलता को लेकर एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी ने अपने सभाकक्ष में अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष के साथ बुधवार शाम बैठक की। बैठक में एसडीओ ने सभी अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा—निर्देश के बाबत आवश्यक जानकारी दी। एसडीओ ने कहा कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन होना चाहिए।मगर यह ध्यान रहे कि गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश का भी पूरी तरह पालन हो। दिए गए दिशानिर्देश के मुताबिक ही सभी पुलिस अधिकारी, थानाध्यक्ष, सीओ और बीडीओ काम करेंगे। एसडीओ ने कहा कि यात्री बस, स्कूल कॉलेज, कोचिंग संस्थान, सभी निजी संस्थान, राजनीतिक सामाजिक और धार्मिक एक्टिविटी सब पूरी तरह बंद रहेंगे। दिए गए निर्देश के अनुसार पेट्रोल पंप, कोल्ड स्टोरेज, रेस्टुरेंट की होम डिलीवरी, गैरेज, कृषि संबंधी कार्य, निर्माण संबंधी कार्य, अति आवश्यक सेवा, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, बैंक, एटीएम वगैरह सब खुले रहने की जानकारी दी गई। बैठक में सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें