चेतना सत्र में लाउडस्पीकर का उपयोग जरूरी
मधुबनी में, प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार के निर्देश पर, स्कूलों में चेतना सत्र के दौरान लाउडस्पीकर का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है। यह आदेश डीईओ जावेद आलम ने जारी किया है, जिससे बच्चों की समय पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 30 Dec 2024 11:22 PM

मधुबनी। चेतना सत्र के दौरान स्कूलों में लाउडस्पीकर का प्रयोग अनिवार्य कर दिया गया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार डीईओ जावेद आलम ने सभी संबंधित को इसके लिए आदेश दिया है। जिसके अनुसार विद्यालयों में प्रतिदिन आधा घंटा चेतना सत्र का आयोजन किया जाता है। अब प्रतिदिन स्पीच और अन्य गतिविधियों के दौरान इसके इस्तेमाल को अनिवार्य बनाया गया है। इससे विलंब से स्कूल आने वाले बच्चों पर सकारात्मक प्रभाव होगा। अभिभावक अपने बच्चों को समय से स्कूल भेजेंगे। आसपास के ग्रामीण विद्यालय में होने वाली गतिविधयों को समझ सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।