ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीसतर्कता समिति की बैठक करना करें सुनिश्चित

सतर्कता समिति की बैठक करना करें सुनिश्चित

मधुबनी। निज संवाददाता सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। इसके लिए...

सतर्कता समिति की बैठक करना करें सुनिश्चित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मधुबनीMon, 11 Jul 2022 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मधुबनी। निज संवाददाता

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। इसके लिए प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक सर्त्तकता समिति की बैठक सुनिश्चित की जाए। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले जनवितरण प्रणाली की व्यवस्था में आ रही परेशानी को ले घोषित राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत पीडीएस दुकानदारों की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने बात कही। डीएम को 10 सूत्री मांग पत्र सौपने के लिए आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार राय ने बताया कि वितरक को न्यूनतम तीस हजार प्रतिमाह मानदेय निर्धारित हो या फिर तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल खाद्यान्न निर्धारित की जाए। वक्ताओं ने संशोधित कंट्रोल एक्ट 2011 व 2016 की जगह 2001 के प्रावधान को लागू करते हुए अनुकंपा को लागू करने, निलंबन के लिए पूर्व की तरह ही प्रक्रिया को अपनाने, जीवन बीमा के लाभ दिये जाने, एसएफसी गोदाम पर अनाज तौल कर देने की मांग की। कहा कि एसएफसी गोदाम पर अनजा तौल कर नहीं दिया जाता है। प्रति बोरा पांच से सात किलो अनाज दिये जा रहे हैं। इसका राज्य स्तर पर विरोध किया जा रहा है। बैठक में रहिका अध्यक्ष जयनारायण यादव, मीडिया प्रभारी फिरोज आलम, तनुक लाल यादव, योगेन्द्र प्रसाद यादव, विनय कृष्ण कुमार, रामचंद्र यादव, के विश्वास, ओम प्रकाश साह व लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता और अन्य थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें