ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीपुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टली

पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टली

बेनीपट्टी के बसैठ में फैले अफवाह को प्रशासन ने तत्काल नियंत्रित में कर लिया। दो पक्षों के बीच हुए विवाद में वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम पुपरी...

पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टली
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीThu, 17 Oct 2019 04:46 PM
ऐप पर पढ़ें

बेनीपट्टी के बसैठ में फैले अफवाह को प्रशासन ने तत्काल नियंत्रित में कर लिया। दो पक्षों के बीच हुए विवाद में वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम पुपरी से टेम्पो पर बैठ कर तीन महिलाएं आ रही थी। पीछे में एक यात्री और बैठा था। उसी समय महिलाओं ने छेड़कानी का आरोप लगाया और वहां के स्थानीय युवकों ने टेम्पो पर सवार युवक को पिटाई शुरू कर दी। युवक ने किसी तरह एक दुकान में छिपकर जान बचायी। गुस्साए लोगों ने दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ मुकेश रंजन, डीएसपी पुष्कर कुमार, थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस एवं सिविल प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को नियंत्रित कर लिया। दो पक्षों में बढ़ते विवाद को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती करायी गयी। दुकानदार उपेंद्र साह के आवेदन पर दंगा फैलाने और लूटपाट का आवेदन दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें