Madhubani Theft Multiple Shops Targeted in Nighttime Burglary नाजिरपुर-बेलाही सड़क पर तीन दुकानों में चोरी, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Theft Multiple Shops Targeted in Nighttime Burglary

नाजिरपुर-बेलाही सड़क पर तीन दुकानों में चोरी

मधुबनी के रहिका प्रखंड में शनिवार रात नाजिरपुर और कलुआही थाना क्षेत्र में तीन दुकानों में चोरी हुई। ग्रामवासियों में दहशत है क्योंकि इससे पहले भी एक पेट्रोल पंप में चोरी की घटना हुई थी। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 29 Dec 2024 11:58 PM
share Share
Follow Us on
नाजिरपुर-बेलाही सड़क पर तीन दुकानों में चोरी

मधुबनी। रहिका प्रखंड क्षेत्र के नाजिरपुर और कलुआही थाना क्षेत्र के बेलाही मुख्य सड़क स्थित तीन दुकानों में शनिवार की रात चोरी हो गई। करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित तीनों दुकानों में एक साथ हुई चोरी से ग्रामवासी दहशत में हैं। इससे करीब एक सप्ताह पूर्व भी पेट्रोल पंप का भी ताला तोड़ा गया था। जानकारी के मुताविक शनिवार की रात मधुबनी नाज़िरपुर कलुआही मुख्य मार्ग स्थिति दिला भाई चौक नाज़िरपुर में विराट विजय इंटरप्राइजेज से 50 हजार रूपये के सामान की चोरी हो गई। वहीं रामा मंडल के भूंजा दुकान से बर्तन, गैस सिलेंडर और नगदी 10 हजार की चोरी हुई। ये दोनों जगह रहिका थाना क्षेत्र में आता है, जबकि कलुआही थाना क्षेत्र के बेलाही के नशीम साइबर से मोबाइल, लेपटॉप सहित करीब 15 हजार रुपये की बात कही जा रही है। नारिजपुर और बेलाही के ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर गश्त नहीं होने की वजह से लगातार अपराधियों का मनोबल ऊंचा है। हालांकि एक दुकान में चोरी हुए सामान भी बरामद किए गये हैं। हालांकि सूचना मिलने पर रहिका थाना की पुलिस वहां पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। रहिका थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि देर शाम तक चोरी का आवेदन नहीं मिला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।