Madhubani Durga Puja Special Lighting and Bhog Arrangements at Adarsh Nagar आदर्श नगर गोशाला चौक पर मिथिला पद्धति से होती है वैष्णवी पूजा, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Durga Puja Special Lighting and Bhog Arrangements at Adarsh Nagar

आदर्श नगर गोशाला चौक पर मिथिला पद्धति से होती है वैष्णवी पूजा

मधुबनी में श्री श्री 108 मां भवानी दुर्गा पूजा समिति द्वारा आदर्शनगर गौशाला चौक पर नवरात्र के दौरान विशेष पूजा और भोग की व्यवस्था की जा रही है। इस बार बिजली की सजावट और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 15 Sep 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
आदर्श नगर गोशाला चौक पर मिथिला पद्धति से होती है वैष्णवी पूजा

मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। श्री श्री 108 मां भवानी दुर्गा पूजा समिति आदर्शनगर गौशाला चौक पर बंगाल के कलाकार पंडाल बना रहे हैं। आदर्शनगर गौशाला चौक पर इस बार बिजली की सजावट खास होगी। यहां हर साल भव्य पूजा पंडाल बनता है। यहां पर मिथिला के विधि विधान से मां भगवती की पूजा होती है। मंगरौनी के मूर्तिकार बैजू जी यहां माता की प्रतिमा बना रहे है। 22 सितंबर को कलश स्थापन होगा। सप्तमी को पट खुलते ही दर्शन के साथ खोईंच्छा भरने को भीड़ उमड़ पड़ती है। इसको लेकर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था की जाएगी। महाभोग में खिचड़ी का लगेगा माता को भोग: श्री श्री 108 मां भवानी दुर्गा पूजा समिति आदर्शनगर गौशाला चौक पर नवरात्र के सभी दिन अलग अलग प्रकार का भोग लगाया जाएगा।

महाभोग में यहां पर माता को खिचड़ी का भोग लगेगा। यहां वैष्णवी पूजा होती है। ऐसे में माता के भोग का विशेष ध्यान रखा जाता है। नवरात्र में लाइट एवं साउंड की होगी बेहतर व्यवस्था: श्री श्री 108 मां भवानी दुर्गा पूजा समिति आदर्शनगर गौशाला चौक पर इस बार लाइटिंग की विशेष व्यवस्था होगी। पूजा समिति के अमित झा ने बताया कि पूरे मंदिर को रंग बिरंगे बल्वों से सजाया जाएगा। लाइट एवं साउंड की अच्छी व्यवस्था रहेगी। पूरी रात मंदिर जगमग करेगा। सड़कों पर भी लाइट की व्यवस्था की जाएगी। नवरात्र में दस दिन होगा भजन संध्या का आयोजन: समिति के अमित झा ने बताया कि नवरात्र में 10 दिन भजन संध्या का आयोजन होगा। दुर्गा पूजा में मंदिर एवं उसके परिसर की निगरानी की जाएगी। इसके अलावे स्वयं सेवक भी जगह जगह मौजूद रहेंगे। सुरक्षा को लेकर जरूरत पड़ने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा। स्थानीय पंडित करायेंगे पुरानी दुर्गा मंदिर में पूजा: श्री श्री 108 मां भवानी दुर्गा पूजा समिति आदर्शनगर गौशाला चौक इस बार नवरात्र में स्थानीय पंडित आचार्य शैलेन्द्र कुमार झा पूजा करायेंगे। उनके सहयोगियों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी। पूजा कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकनाथ मिश्रा हैं। सचिव गोपाल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अमोद झा, अमित झा, हरिमोहन झा, प्रवीण कुमार झा, प्रसून कुमार व्यवस्था में लगे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।