Madhubani DTO Shashi Shekhar Accused of Issuing Fake Driving Licenses फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस मामले में घिरे डीटीओ, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani DTO Shashi Shekhar Accused of Issuing Fake Driving Licenses

फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस मामले में घिरे डीटीओ

मधुबनी के डीटीओ शशि शेखर पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में फर्जीवाड़ा का आरोप लगा है। उन पर दरभंगा में लाइसेंस जारी करने का आरोप है। दरभंगा के व्यक्ति ने शिकायत की, जिसके बाद जांच शुरू की गई। डीएम ने चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 30 Dec 2024 11:02 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस मामले में घिरे डीटीओ

मधुबनी। मधुबनी के डीटीओ शशि शेखरम पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में कथित तौर पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगा है। उनपर आरोप है कि वे मधुबनी में डीटीओ रहते हुए दरभंगा का ड्राईिवंग लाइसेंस जारी किया। वे इससे पूर्व दरभंगा में भी डीटीओ रह चुके हैं। दरभंगा के एक व्यक्ति ने परिवाद दायर कर इस तरह के कथित फर्जीवाड़ा होने की बात सामाने लाई। परिवाद मिलने के बाद दरभंगा डीएम के निर्देश पर गठीत चार सदस्यीय टीम से मामले की जांच की है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दरभंगा के डीएम ने डीटाओ सहित चार अन्य कर्मियों पर भी कार्रवाई की अनुशंसा की है। इधर, मधुबनी के डीटीओ शशि शेखरम ने बताया कि वे जब दरभंगा के डीटीओ थे तो वहां पर परिवाद करने वाला व्यक्ति उनपर लगातार गलत करने के लिए दवाब बनाता रहता था। इससे पूर्व भी उस व्यक्ति पर तत्कालीन डीटीओ एफआईआर करवा चुके थे। जांच लंबित हैं। बिना एक्सपर्ट के पता नहीं चलेगा कि आखिरकार किस आईपी एड्रेस से लाइसेंस जारी हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।