फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस मामले में घिरे डीटीओ
मधुबनी के डीटीओ शशि शेखर पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में फर्जीवाड़ा का आरोप लगा है। उन पर दरभंगा में लाइसेंस जारी करने का आरोप है। दरभंगा के व्यक्ति ने शिकायत की, जिसके बाद जांच शुरू की गई। डीएम ने चार...

मधुबनी। मधुबनी के डीटीओ शशि शेखरम पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में कथित तौर पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगा है। उनपर आरोप है कि वे मधुबनी में डीटीओ रहते हुए दरभंगा का ड्राईिवंग लाइसेंस जारी किया। वे इससे पूर्व दरभंगा में भी डीटीओ रह चुके हैं। दरभंगा के एक व्यक्ति ने परिवाद दायर कर इस तरह के कथित फर्जीवाड़ा होने की बात सामाने लाई। परिवाद मिलने के बाद दरभंगा डीएम के निर्देश पर गठीत चार सदस्यीय टीम से मामले की जांच की है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दरभंगा के डीएम ने डीटाओ सहित चार अन्य कर्मियों पर भी कार्रवाई की अनुशंसा की है। इधर, मधुबनी के डीटीओ शशि शेखरम ने बताया कि वे जब दरभंगा के डीटीओ थे तो वहां पर परिवाद करने वाला व्यक्ति उनपर लगातार गलत करने के लिए दवाब बनाता रहता था। इससे पूर्व भी उस व्यक्ति पर तत्कालीन डीटीओ एफआईआर करवा चुके थे। जांच लंबित हैं। बिना एक्सपर्ट के पता नहीं चलेगा कि आखिरकार किस आईपी एड्रेस से लाइसेंस जारी हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।