छठ पूजा के दौरान शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक
मधुबनी में छठ पूजा के दौरान चार पहिया और उससे बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा। यह निर्णय 7 नवंबर को दोपहर 3 बजे से लेकर 8 नवंबर की सुबह 8 बजे तक लागू होगा। पूजा सामग्री ले जाने वाले और...
मधुबनी। छठ पूजा के दौरान शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। चार पहिया या उससे बड़ी सवारी गाड़ी एवं मालवाहक गाड़ी का शहर में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। हालांकि घाट तक पूजा का सामान पहुंचाने वाले वाहन एवं इमरजेंसी वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं रहेगी। पूजा के दौरान छठ घाटों पर आने जाने में लोगों की परेशानी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यह कदम उठाया है। ट्रैफिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नीलमणि रंजन ने बताया कि छठ पूजा के दौरान 7 नवंबर को दोपहर 3 बजे से देर शाम आठ बजे तक तथा 8 नवंबर को सुबह आठ बजे तक शहर में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि पूजा से पूर्व मार्केटिंग के दौरान बड़े वाहन भीड़भाड़ वाले जगह पर नहीं ले जाएं। बड़े वाहनों के भीड़भाड़ वाले बाजार में आने से जाय की समस्या उत्पन्न होती है।
जगह जगह पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात : ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीलमणि रंजन ने बताया कि छठ पूजा के दौरान ट्रैफिक प्लान को लागू कराने के लिए शहर में जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जलधारी चौक पर, 13 नंबर रेलवे गुमटी एवं शंकर चौक पर पुलिस बल के आलावा अफसर तैनात रहेंगे। नियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।