ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनी शिक्षा से दूर दूसरे सेक्टर में तलाश रहे रोजगार

शिक्षा से दूर दूसरे सेक्टर में तलाश रहे रोजगार

जिले के प्रखंड की गलियों और मोहल्ले में खुले अधिकतर निजी स्कूलों में ताला लटक गये हैं। अब तो यहां आना-जाना भी संचालकों ने छोड़ दिया है। किराये के मकान में संचालित इन भवनों से स्कूल का बोर्ड उतार लिया...




शिक्षा से दूर दूसरे सेक्टर में तलाश रहे रोजगार
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीThu, 02 Jul 2020 04:57 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के प्रखंड की गलियों और मोहल्ले में खुले अधिकतर निजी स्कूलों में ताला लटक गये हैं। अब तो यहां आना-जाना भी संचालकों ने छोड़ दिया है। किराये के मकान में संचालित इन भवनों से स्कूल का बोर्ड उतार लिया गया है, क्योंकि संचालक किराये देने में अपनी असर्मथता व्यक्त कर दी है। ऐसे संस्थानों में तो संचालकों के लॉकडाउन की अवधि के किराये के एवज में अपना लाखों का फर्नीचर छोड़ देना पड़ा है। ऐसे ही संचालक दिनेश सिंह ने बताया कि 18 हजार प्रति माह पर वे मकान लिये थे। तीन माह तो लॉकडाउन में ही चला गया। अब-तब करते हुए समय निकल गया और अब पांच माह हो गया है। हालत ठीक भी नहीं होने वाली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें