Local Students Shine in CA Final Exams Dheeraj Kumar and Braj Mohan Achieve Success पहले ही प्रयास में सीए की परीक्षा पास कर बढ़ाया मान, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsLocal Students Shine in CA Final Exams Dheeraj Kumar and Braj Mohan Achieve Success

पहले ही प्रयास में सीए की परीक्षा पास कर बढ़ाया मान

घोघरडीहा के धीरज कुमार ने पहले प्रयास में सीए की फाइनल परीक्षा पास करके नाम रोशन किया। उसकी प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल से हुई और उसने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां और भाई को दिया। पथराही के ब्रजमोहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 30 Dec 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on
पहले ही प्रयास में सीए की परीक्षा पास कर बढ़ाया मान

घोघरडीहा/लदनियां,हिटी। स्थानीय नगर पंचायत वार्ड नंबर-1 निवासी धीरज कुमार ने प्रथम प्रयास में ही सीए की फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त कर नाम रोशन किया है। धीरज की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से हुई 10वीं की परीक्षा भोला उच्च विद्यालय डेवढ़ से पास करने के बाद पटना चले गए। सामान्य पृष्ठभूमि से निकले धीरज अपनी मेहनत से अपने सपनों को साकार किया । धीरज कुमार अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां चंदा देवी और भाई नीरज कुमार को देते हैं। धीरज को सीए की परीक्षा में सफलता मिलने पर नपं के पूर्व मुख्य पार्षद श्रवण कुमार ठाकुर, ई.अमर ठाकुर, शंकर पोद्दार, वरिष्ठ राजद नेता राम नारायण प्रसाद, वार्ड पार्षद अरुण झा गणेश ,विजय पाठक सहित नगर वासियो ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सीए की परीक्षा में पथराही के ब्रजमोहन ने मारी बाजी

लदनियां। प्रखंड के पथराही गांव निवासी भोला चौधरी व तारा देवी के पुत्र ब्रजमोहन चौधरी ने सीए की फाइनल परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है। ब्रजमोहन बचपन से ही मेधावी छात्र रहा था। उसने मैट्रिक की परीक्षा उच्च विद्यालय खुटौना व इंटर की परीक्षा आर एस कॉलेज वैशाली से पास की थी। सीए व एमबीए की पढ़ाई उसने दिल्ली में की। सीए बनने की प्रेरणा उसने मामा डॉ. कुशे चौधरी व हरदेव चौधरी से पाई। मुखिया आनंद कुमार, जीबछ चौधरी, कृष्ण चौधरी, अनिल चौधरी समेत आसपास के लोगों ने प्रसन्नता प्रकट की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।