Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsLocal Boy Sandeep Kumar Jha Becomes CA Celebrations in Pandoul Village
पंडौल के सरहद निवासी कुंदन बने सीए
पंडौल के सरहद गांव के कुंदन झा के छोटे पुत्र संदीप कुमार झा ने सीए की परीक्षा पास कर सफलता हासिल की है। इस सफलता से परिवार और पूरे गांव में खुशी का माहौल है। संदीप आगे पटना और मधुबनी में प्रैक्टिस...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 29 Dec 2024 10:25 PM
पंडौल। पंडौल के सरहद निवासी कुंदन झा के छोटे पुत्र बने सीए। जिसकी खबर गांव में मिलते ही पुरे गांव में जश्न का माहौल है। पंडौल प्रखंड के सरहद गांव निवासी कुंदन झा के छोटे पुत्र संदीप कुमार झा सीए की परीक्षा पास कर सफलता पायी है। इस सफलता से परिवार सहित पंडौल का नाम रोशन हुआ है। संदीप के पिता पटना में एक दैनिक अख़बार के मेकेनिकल विभाग में कार्यरत है। जब की मां रिंकू देवी परिवार के साथ ही पटना में रहती है। संदीप के बड़े भाई एमसीए है जो परिवार के साथ पटना में ही है। संदीप ने फ़ोन पर बताया की वे आगे पटना और मधुबनी में पै्रक्टिस करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।