ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीजीविका दीदियों ने मेंहदी लोगों को लगाकर किया जागरूक

जीविका दीदियों ने मेंहदी लोगों को लगाकर किया जागरूक

जल-जीवन-हरियाली योजना, नशा मुक्ति, बाल विवाह एव ंदहेज प्रथा उन्नमूलन के समर्थन में आयोजित राज्यव्यापी कार्यक्रम मानव शृंखला नर्मिाण की सफलता को ले खजौली की जीविका दीदियों ने मेंहदी प्रतियोगिता का...

जीविका दीदियों ने मेंहदी लोगों को लगाकर किया जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीThu, 09 Jan 2020 04:08 PM
ऐप पर पढ़ें

जल-जीवन-हरियाली योजना, नशा मुक्ति, बाल विवाह एव ंदहेज प्रथा उन्नमूलन के समर्थन में आयोजित राज्यव्यापी कार्यक्रम मानव शृंखला नर्मिाण की सफलता को ले खजौली की जीविका दीदियों ने मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जीविका बीपीएम दिवाकर कुमार ने किया। जीविका दीदियों द्वारा मानव शृंखला का मॉक ड्रील किया गया। मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास भी किया। बीपीएम श्री कुमार ने मेंहदी प्रतियोगिता के माध्यम से महिलाओं को मानव शृंखला को सफल बनाने को ले जागरूक की। उन्होने ग्रामीण क्षेत्र, टोल, कस्बों में इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की। इसमें अधिक से अधिक महिलाओं को भाग लेने हेतु जागरूक करने को कहा गया। मौके पर जिला प्रतिनिधि संतोष तिवारी, समन्वयक सतीश गुप्ता एवं संकुल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रसीदपुर में हुआ मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास:

खजौली। रसीदपुर पंचायत भवन परिसर में बुुधवार को मुखिया कुसुम कुमारी ने नेतृत्व में मानव शृंखला नर्मिाण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत के जनता के साथ बैठक की। मानव शृंखला को सफल बनाने हेतु आवश्यक सभी बन्दिुओं पर वस्तिार से चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित बीडीओ नीभा कुमारी ने पंचायत के जनता को मानव शृंखला कार्याक्रम को सफल बनाने की अपील की। जल-जीवन-हरियाली योजना, दहेज प्रथा, बाल विवाह उन्नमूलन एवं नशा मुक्ति अभियान के समर्थन पूरे राज्य में 19 जनवरी को किया जायेगा। मानव शृंखला ऐहितहासिक बनाने के लिए पंचायत के सभी लोगों की सहभागिता की जरूरत है। इसके बाद सभी लोगों ने मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास भी किया। मौके पर पूर्व मुखिया चंद्रमोहन राय उर्फ बिजली राय, रामदेव प्रसाद साह, प्रभात कुमार, आभा कुमारी, महेश राय, उपमुखिया फिरोज, सज्जन राम, रौदी पासवान मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें