30 को प्रतिरोध दिवस मनाएंगे वामपंथी दल
मधुबनी में वामपंथी दलों की एक बैठक हुई, जिसमें 30 दिसंबर को मधुबनी जिला समाहरणालय पर विशाल धरना आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में नेताओं ने गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की और चुनाव संशोधन...

मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। वामपंथी दलों भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी माले और भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की संयुक्त बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक सीपीएम जिला कार्यालय पर सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। 30 दिसंबर को केंद्रीय कमिटी वामपंथी दलों द्वारा देश भर में प्रतिरोध आयोजित होगी। बैठक में सीपीआई के जिला परिषद के सदस्य सत्यनारायण राय ने कहा कि 30 दिसंबर को मधुबनी जिला समाहरणालय पर विशाल धरना आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी वामपंथी दलों के नेता भाग लेंगे। भाकपा माले के जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि जिस तरह से बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर को भारत के गृहमंत्री ने अपमानित किया है वह बर्दाश्त नहीं। सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने गृहमंत्री से अविलंब इस्तीफा की मांग की। सीपीएम जिला कमिटि सदस्य गणपति झा ने कहा कि चुनाव संसोधन नियमों को वापस लेने इसके तहत सी सी टी वी कैमरे, वीडियो फुटेज सहित इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज को नष्ट करने के खिलाफ 30 दिसंबर विशाल धरना होगी। मौके पर सीपीएम जिला कमिटि सदस्य दिलीप झा ,श्याम नारायण सिंह, विद्यानंद झा सामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।