चाकूबाजी की घटना में पांच पर एफआईआर दर्ज
मधुबनी के नोनिया टोल मोहल्ला में चाकूबाजी की घटना में किशन महतो सहित पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। जगन्नाथ महतो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमला सोमवार शाम को हुआ, जिसमें आरोपियों ने जगन्नाथ के...

मधुबनी। शहर के नोनिया टोल मोहल्ला में हुई चाकूबाजी की घटना में किशन महतो सहित पांच लोगों पर नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। चाकू से की गई जानलेवा हमले में जगन्नाथ महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आरती देवी भी घायल है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जगन्नाथ महतो के गर्दन पर चाकू लगी है। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम किशन महतो एवं अन्य आरोपितों ने जगन्नाथ महतो के घर जाकर उसपर जानलेवा हमले कर दिए। उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट व बदसुलूकी किया। जानकारी के अनुसार पहली बार प्रहार किया तो चाकू हाथ में लगी।
दोबारा किये गये हमले में चाकू जगन्नाथ महतो के गर्दन पर जा लगा। गर्दन कटने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने बताया कि जगन्नाथ महतो के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपित लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




