खजौली : कपड़ा दुकान में एस्बेस्टस तोड़कर चोरी
खजौली थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत स्थित फुलचनियां चौक पर शनिवार की रात चोरी...

खजौली थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत स्थित फुलचनियां चौक पर शनिवार की रात चोरी की वारदात हुई है। अज्ञात चोरों ने सोनी वस्त्रालय के नाम से संचालित कपड़ा दुकान की एस्बेस्टस तोड़कर चोर घटना का अंजाम दिया है। जिसमें पचास हजार नगद सहित लाखों रूपये मुल्य की कीमती कपड़ा चुरा ले गया है। दुकानदार मो. आलमगीर ने इस संबंध में थाने में आवेदन दिया है।उन्होंने बताया कि वे शनिवार की शाम करीब नौ बजे दुकान बंद कर घर गये। सुबह जब दुकान खोले तो दुकान में सामान बिखरा हुआ पाया। जब वे केबीन में घुसा तो दुकान का एस्बेस्टस टूटा हुआ पाया। उन्होंने कहा कि दुकान से साड़ी-50, लच्छा-20 पीस, लहंगा-बीस पीस, फैंसीसूट-150 पीस, जिंस-50 पीस, थान कपड़ा एक बंडल, रूबिया दस थान, पाॅपलिन दस थान सहित अन्य कपड़ा शामिल है। फुलचनियां चैक पर हुई चोरी की घटना से दुकानदार सहमे हुए है। समाचार प्रेषण तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ था।
