एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन आज
मधुबनी में दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए एक विशेष जॉब कैंप 30 दिसंबर को आयोजित होगा। 18 से 30 वर्ष के बीच के दिव्यांग युवाओं को उनकी क्षमताओं के अनुसार रोजगार प्रदान किया...

मधुबनी। दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए एक विशेष जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में 18 से 30 वर्ष के बीच के दिव्यांग युवाओं को उनकी बोलने, सुनने और चलने की क्षमता के अनुसार रोजगार प्रदान किया जाएगा। साथ ही, उनकी योग्यता और क्षमता के आधार पर वेतन भी निर्धारित किया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी जिला नियोजन पधाधिकारी मृणाल चौधरी ने कहा। उन्होंने कहा कि इसी के तहत यह जॉब कैंप 30 दिसंबर को डीआरडीए परिसर स्थित नियोजनालय कार्यालय में आयोजित होगा। कैंप में भाग लेने वाले युवाओं का एनसीएस (नेशनल करियर सर्विस) पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। साक्षात्कार के माध्यम से योग्य दिव्यांग युवाओं को रोजगार के लिए चुना जाएगा। यह पहल दिव्यांगजनों के आत्मनिर्भर बनने और समाज में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। इच्छुक दिव्यांग युवा समय पर पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।