ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीजयनगर ने पिपरौंन को आठ विकेट से हराया

जयनगर ने पिपरौंन को आठ विकेट से हराया

हरलाखी। प्रतियोगिता का उद़घाटन मैच जॉन्टी इलेवन पिपरौन व जेसीसी जयनगर के बीच खेला...

जयनगर ने पिपरौंन को आठ विकेट से हराया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मधुबनीMon, 27 Dec 2021 03:42 AM
ऐप पर पढ़ें

हरलाखी। प्रतियोगिता का उद़घाटन मैच जॉन्टी इलेवन पिपरौन व जेसीसी जयनगर के बीच खेला गया। पहले मैच में टॉस पिपरौन टीम के कप्तान सिद्धार्थ सिंह ने जीता और पहले बलेबाजी करते हुए 19.4 गेंद पर सभी विकेट खोकर जयनगर टीम को 131 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में जयनगर की टीम ने 11.5 गेंद पर प्रफुल प्रभाकर के धुंआधार बलेबाजी के बदौलवत दो विकेट खोकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच प्रफुल प्रभाकर को दिया गया। वे 49 गेंद पर छह चौका व सात छक्का के बदौलत 78 रनों की नाबाद पारी खेला। मैच में अंपायर के भूमिका में बिहार ्त्रिरकेट पैनल के अमित रंजन व ब्रजेश मिश्रा ने की। स्कोर बोर्ड मनीष कुमार ने संभाला और कॉमेंटेटर की भूमिका में मो ताहिर व लाला जी ने की। मैच के दौरान विधिव्यवस्था देखने में एफसीसी के अध्यक्ष ऋषिकेश झा, प्रतियोगिता अध्यक्ष शशिभूषण कुमार, युवा नेता संतोष कुमार महतो, प्रवीण कुमार झा, रमेश कुमार व संजय आर्ट सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें