साक्षरता दिवस पर लिया जागरूकता का संकल्प
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जयनगर के डी.बी. कॉलेज में विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया। डॉ. संजय कुमार पासवान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और साक्षरता के महत्व को बताया। डॉ. सिंकु कुमारी ने...

जयनगर,निज प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सोमवार को स्थानीय डी.बी."कॉलेज में विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. संजय कुमार पासवान ने की। कहा कि यह दिवस यूनेस्को द्वारा स्थापित किया गया था और यह व्यक्तियों, समुदायों और समाज के लिए साक्षरता की परिवर्तनकारी शक्ति को उजागर करता है। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सिंकु कुमारी ने छात्रों को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के महत्त्व को रेखांकित करते हुए कहा कि साक्षरता से शिक्षा की मंजिल तक पहुंचे, मस्तिष्क को सशक्त करें व जीवन को उत्तम बनाएं। बताया कि1967 से अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है ताकि दुनिया को करुणा, शांति और स्थाई परिवर्तन को बढ़ावा देने में साक्षरता को केन्द्रीय महत्त्व मिल सके।
मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही जिनमें से शिखा, पूजा, सरस्वती, अंजलि, कशिश आदि ने अपने विचारों के द्वारा साक्षरता के महत्त्व पर बल देते हुए सामान्य जनसमाज तक इसके संदेश को पहुँचाने के प्रति संकल्प भी व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




