ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीबंद पंप को ठीक करने का निर्देश

बंद पंप को ठीक करने का निर्देश

आरएस बाजार के भीषण हो रहे जलजमाव को लेकर एसडीए शैलेश कुमार चौधरी ने शनिवार शाम अपने कक्ष में एक बैठक...

बंद पंप को ठीक करने का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSun, 16 May 2021 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

झंझारपुर, निज संवाददाता

आरएस बाजार के भीषण हो रहे जलजमाव को लेकर एसडीए शैलेश कुमार चौधरी ने शनिवार शाम अपने कक्ष में एक बैठक की।

बैठक में जल निकासी के बाबत ली गईं योजना की समीक्षा की गई। यह बात उभरकर सामने आई कि आर एस बाजार में चार जगहों पर भीषण जलजमाव रहता है। जिससे बाजार में परेशानी बढ़ती है

। एसडीओ ने कहा कि कैथीनिया गुमटी, और स्टेट बैंक रोड में लगने वाले जल निकासी के लिए आवश्यक काम किया गया है। कैथीनिया गुमटी का जल बगल में बने नाला से निकल जा रही है। स्टेट बैंक रोड में लगे पानी रेलवे से होकर नवटोल गुमटी तक जाती है। जहां 30 एपी और 20 एचपी का पंप लगा हुआ है। 30 एचपी पंप चालू है और 20 एचपी का पंप फिलहाल बंद है। उसे 2 से 3 दिन में ठीक करने का निर्देश दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें