ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीइंडो- नेपाल ट्रेन का परिचालन सितंबर बाद

इंडो- नेपाल ट्रेन का परिचालन सितंबर बाद

पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर के डीआरएम अशोक महेश्वरी ने कहा है कि सितम्बर तक इंडो -नेपाल रेल परिचालन से जुड़े बचे हुये यार्ड के सभी कार्य सम्पन्न हो जायेंगे। इसके बाद ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। एसएस...

इंडो- नेपाल ट्रेन का परिचालन सितंबर बाद
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSat, 27 Jul 2019 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर के डीआरएम अशोक महेश्वरी ने कहा है कि सितम्बर तक इंडो -नेपाल रेल परिचालन से जुड़े बचे हुये यार्ड के सभी कार्य सम्पन्न हो जायेंगे। इसके बाद ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। एसएस कक्ष में इंडो-नेपाल रेल प्रोजेक्ट से जुड़े इरकॉन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।

उन्होंने कहा बाढ़ के कारण भी कई जगहों पर परिचालन से पूर्व समस्या उत्पन्न हुई है जिसे शीघ्र दुरुस्त किया जा रहा है जो सितंबर तक पूरा हो जाएगा। डीआरएम स्पेशल सैलून से जयनगर पहुंचे। उन्होंने कंट्रोल रूम, रनिंग रूम, संयुक्त क्रूलॉबी, इस क्रम में उन्होंने कई आवश्यक दिशानिर्देश दिये।

एसएम पैनल रूम के मानक के अनुरूप नहीं रहने पर उसे दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। पत्रकारों द्वारा अतिक्रमण के सवाल पर ठोस कदम उठाने तथा रेलवे स्टाफ को क्वार्टर मुहैया के लिए इरकॉन के बने क्वार्टर तथा रेल के खाली जगहों पर क्वार्टर बनाने का निर्देश दिया ताकि स्टाफ को क्वार्टर मुहैया हो सके।

बता दें कि सैकड़ों रेलकर्मी के लिए से मात्र 37 क्वार्टर है जिसके कारण रेल कर्मियों को भाड़े के मकान में रहना पड़ रहा है। डीआरएम जयनगर स्थित बने नेपाली स्टेशन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रोजेक्ट के अधिकारियों के साथ आधे घंटे तक प्रगति की समीक्षा की। उनके साथ डीसीएम, सीनियर डीएमओ अमरेश कुमार, सीनियर डीएमई सीडब्लू दिलीप कुमार, सीनियर डीईएन वन सुमन भारती, सीनियर डीएसटीई,अभिषेक कुमार, आरपीएफ कमांडेंट अंशुमन त्रिपाठी, इरकॉन के जीएम रवि सहाय, डीजीएम दीपक कुमार, एसएस राजेश मोहन मल्लिक, आरपीएफ एसआई रामाकांत मंडल, अरुण पासवान, सहायक मंडल अभियंता दिनेश कुमार, आईओडब्ल्यू मनोज कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित्

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें