परिचालन होगी इंडो-नेपाल मैत्री जयनगर- जनकपुर कर्था ट्रेन
जयनगर। बहुप्रतीक्षित इंडोनेपाल जयनगर जनकपुरधाम कुर्था तक होने वाली रेल परिचालन पर फिर लेटलतीफी...

जयनगर। बहुप्रतीक्षित इंडोनेपाल जयनगर जनकपुरधाम कुर्था तक होने वाली रेल परिचालन पर फिर लेटलतीफी का बादल छा गया है। अब नेपाल संसद में नेपाल रेलवे एक्ट के प्रस्ताव पास होने के बाद ही इंडोनेपाल मैत्री ट्रेन का परिचालन हो पाऐगा। इस बात का खुलासा जयनगर नेपाली स्टेशन स्थित इरकॉन के कार्यालय सभागार में दोनों देश के शीर्ष अधिकारियों के एक औपचारिक बैठक के बाद हुयी है। जिसमें भारत के विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव सतीश शिवम व नेपाल रेलवे के डीजी दीपक भट्टराई से हुयी वार्ता हुयी। जिसमें नेपाली डीजी श्री भटराई ने कहा कि जबतक नेपाल के संसद में नेपाल रेलवे एक्ट के प्रस्ताव पारित नही हो जाती,तबतक परिचालन लंबित रहेगी। उन्होंने कहा कि शीध्र ही संसद में इस बिंदु पर बहस होनेवाली है। प्रस्ताव पारित के बाद रेल एक्ट कानून बनने का कार्य होगा। तब जाकर परिचालन शुरू होगी। बैठक के बाद दोनों देश के शीर्ष अधिकारियों की टीम इंडोनेपाल ट्राइल रन ट्रेन के माध्यम से जयनगर,जनकपुरधाम, कुर्था व बिजलपुरा तक रेल खंड व स्टेशनों का निरीक्षण किया। विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री शिवम ने बताया कि इंडोनेपाल ट्रेन परिचालन के लिहाज से पुरी तरह तैयार है। ट्राइल रन भी जारी है। पर नेपाल सरकार के संसद में एक्ट पास होने तथा हरी झंडी मिलते ही परिचालन शुरू हो जाऐगी। बैठक में नेपाली रेलवे के जीएम निरंजन झा,इरकॉन के कार्यपालक निदेशक दिल्ली सुरेन्द्र सिंह, इरकॉन जीएम रवि सहाय समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
