ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीइंडो- नेपाल तटबंध की मरम्मत शुरू

इंडो- नेपाल तटबंध की मरम्मत शुरू

बाढ़ गुजर जाने के एक सप्ताह बाद हरकत में आये जल संसाधन विभाग ने तटबंध पर बनी इंडो-नेपाल सड़क पर फ्लड फाइटिंग का काम शनिवार से शुरू...

इंडो- नेपाल तटबंध की मरम्मत शुरू
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSun, 21 Jul 2019 12:24 AM
ऐप पर पढ़ें

बाढ़ गुजर जाने के एक सप्ताह बाद हरकत में आये जल संसाधन विभाग ने तटबंध पर बनी इंडो-नेपाल सड़क पर फ्लड फाइटिंग का काम शनिवार से शुरू किया। लगभग चार किमी लंबी यह अंतर्राष्ट्रीय सड़क नेपाल के सिरहा जिला मुख्यालय को जोड़ती है। जयनगर कमला बैरेज से वाया बेतौन्हा गांव नेपाल के मांरड़ बाजार तक जानेवाली सड़क चार करोड़ की लागत से चार माह पूर्व ही बनी थी। यह सड़क सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों की लाईफ लाईन मानी जाती है। भारत-नेपाल के बीच व्यापार व पारगमन संधि के तहत व्यवसाय के लिये केन्द्र सरकार द्वारा मधुबनी जिले में एकमात्र यही सड़क अधिसूचित है। जल संसाधन विभाग के कमला तटबंध के ऊपर आरडब्लूडी ने बनायी है पक्की सड़क। बीते शनिवार 13 जुलाई को नदी में आयी पानी के दबाव से सड़क सहित यह तटबंध चार जगहों पर टूटा। चारों अलग-अलग स्थानों पर लगभग सौ-सौ फीट की दूरी में टूटे तटबंध के बीच अभी भी नदी का पानी बह रहा है। शनिवार से मरम्मति शुरू हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें