Increase in Thefts in Closed Homes Amidst Cold and Fog in Pandal बढ़ती घटनाओं को ले होटल व किरायेदारों की जांच शुरू, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsIncrease in Thefts in Closed Homes Amidst Cold and Fog in Pandal

बढ़ती घटनाओं को ले होटल व किरायेदारों की जांच शुरू

पंडौल के नरपतिनगर में ठंड और कोहरे के चलते बंद घरों में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। एक मामले में कई घरों के ताले काटकर सोने-चांदी के आभूषण और नकद चोरी हुए। पुलिस ने छापेमारी की और अवैध रूप से रह रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 27 Dec 2024 11:59 PM
share Share
Follow Us on
बढ़ती घटनाओं को ले होटल व किरायेदारों की जांच शुरू

पंडौल, एसं। ठंड व कोहरे के बढ़ते ही बंद घरों में चोरी की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है। नया मामला सकरी थाना क्षेत्र के नरपतिनगर का है जहां एक साथ कई बंद पड़े घरों के ताले काटकर चोरी को अंजाम दिए गए हैं। मामले में नरपतिनगर के पुरुषोत्तम नारायण सिंह ने शिकायत दर्ज कराया है। जिसमें कहा है कि घटना की सुबह जब सोकर उठे तो घर के बाहर देखा कि मेरे चचेरे भाई सवेंद्र प्रसाद सिंह के घर का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था। साथ ही मुख्य द्वार खुला पड़ा था। संदेह हुआ तब आसपास के कई लोगों को जमा कर जांच पड़ताल की तो देख के अंदर के सभी कमरों का ताला कटा हुआ है। वहीं घर के अंदर रखा हुआ गोदरेज का अलमारी का लॉक आदि भी टूट पड़ा हुआ था। इसके बाद घटना की सूचना अपने चचेरे भाई को दिया जो दिल्ली में रह रहे हैं। छानबीन के क्रम में बताया कि सोने के चेन, सोने का झुमका, चांदी का प्लेट कटोरी मछली एवं अन्य जेवरात करीब 15 हज़ार नगद गायब हैं। जबकि उसी रात सुधीर कुमार ठाकुर, वरुण सिंह समेत कई घरों के ताले काटकर चोरी को अंजाम दिया गया। सकरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार की ओर से सकरी बाजार समेत विभिन्न किराए के मकान में छापेमारी की गयी। इस दौरान फेरी वाले लोगों की भौतिक सत्यापन किया गया। मकान में अवैध तरीके से रह रहे लोगों को सख्ती से निर्देश दिया गया है कि सभी के आधार कार्ड थाना में जमा करे। मकान देने वाले मकान मालिकों को भी निर्देश दिया गया है कि किसी भी व्यक्ति को अपने यहां मकान देने से पहले उसकी पुलिस जांच अवश्य कराये। इस दौरान सर्किल इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, एसआई दीपू कुमार जांच में मौजूद रहे।के रिपोर्ट को गंभीरता से लें और उसमें सुधार की प्रक्रिया शुरू कराना सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।