घोघरडीहा में बढ़े खांसी व बुखार के मरीज
घोघरडीहा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मौसम में बदलाव के कारण सर्दी, खांसी और बुखार जैसी सामान्य बीमारियों के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। ओपीडी में 60 मरीजों का इलाज किया गया, जिनमें से 40...
घोघरडीहा, निज संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोघरडीहा में मंगलवार को ओपीडी समेत इमरजेंसी वार्ड में मौसम में आए बदलाव से सर्दी, खांसी, बुखार समेत अन्य सामान्य बीमारियों के मरीजों की संख्या में वृद्धि दिखी। ओपीडी में अलग-अलग जगहों से आए बीमार बच्चे समेत वयस्क मरीजों की भीड़ लगी रही। करीब 30 की संख्या में महिला व पुरुष मरीज चिकित्सक से दिखाने के लिए अलग-अलग कतार में खड़े दिखे। ओपीडी में वयस्क मरीजों के देखने वाले कक्ष में 12 बजे तक 60 मरीजों को देखा गया। जिसमें लगभग 40 की संख्या में वैसे मरीज पाए गए जिनको सर्दी, खांसी, बुखार, पेट खराब, कमजोरी जैसी सामान्य बीमारियों ने प्रभावित किया था। ओपीडी में ड्यूटी पर रहे डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मौसम बदलने के कारण इस तरह के सामान्य बीमारी से प्रभावित मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ने लगी है। इस तरह के मौसम में रात में हल्की सर्द व दिन में अचानक गर्मी व उमस होने से लोग सर्दी, खांसी, बुखार के चपेट में आने लगते हैं। इसके अलावा ओपीडी में 12 बजे तक इस तरह के सामान्य बीमारी से प्रभावित लगभग 20 बच्चे को परिजन इलाज कराने पहुंचे थे। जबकि अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में पेट खराब व बुखार से प्रभावित 3 मरीज भर्ती हैं। पेट खराब होने से कमजोरी होने वाले मरीजों को इमरजेंसी में स्लाइन चढ़ाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।