ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीबीज गुणन प्रक्षेत्र में डीएम ने की श्री विधि से रोपनी की शुरुआत

बीज गुणन प्रक्षेत्र में डीएम ने की श्री विधि से रोपनी की शुरुआत

डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने एडीएम अवधेश राम के साथ बीज गुणन प्रक्षेत्र पंडौल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात डीएम एवं उपस्थित पदाधिकारियों ने मजदूर के साथ श्रीविधि तकनीकी से धान की रोपनी...

बीज गुणन प्रक्षेत्र में डीएम ने की श्री विधि से रोपनी की शुरुआत
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीMon, 06 Jul 2020 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने एडीएम अवधेश राम के साथ बीज गुणन प्रक्षेत्र पंडौल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात डीएम एवं उपस्थित पदाधिकारियों ने मजदूर के साथ श्रीविधि तकनीकी से धान की रोपनी की। निरीक्षण के क्रम में डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्रों पर बीजोत्पादन की योजना राज्य के किसानों को उत्तम गुणवत्ता युक्त बीज उचित समय एवं सही मूल्य पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यान्वित की जा रही है। जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने डीएम को जिले में अवस्थित बीज गुणन प्रक्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। डीएओ ने बताया कि बीज गुणन प्रक्षेत्र, पंडौल में खरीफ में धान, अरहर, मडुआ एवं उड़द की खेती की जा रही है। इस प्रक्षेत्र का रकवा लगभग 6.5 हेक्टेयर है। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय ने डीएम को श्री विधि से धान की रोपाई के विषय में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि बीज गुणन प्रक्षेत्र में एक ट्रैक्टर, एक रोटावेटर ,दो पंप सेट, एक कल्टीवेटर, एक गोदाम तथा एक थ्रेसिंग फ्लोर उपलब्ध है। जिला पदाधिकारी ने स्वयं धान की रोपाई करने के पश्चात बताया कि जिस खेत में श्रीविधि से रोपाई की जा रही है उसका फसल कटनी प्रयोग के समय भी वे उपस्थित रहेंगे। इसका उद्देश्य फसल के उत्पादन से अवगत होना है। इस मौके पर सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, मधुबनी, पंडौल के बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें