ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीएक ही स्थल पर दो योजना कैसे

एक ही स्थल पर दो योजना कैसे

जिले में लगातार योजना के डबलिंग का मामला सामने आता रहा है। एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है। स्टेडियम रोड से भच्छी जाने वाली सड़क किनारे केनाल में दिवाल बनाया जा रहा है। इसके खराब क्वालिटी से...

एक ही स्थल पर दो योजना कैसे
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीWed, 27 Nov 2019 11:09 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में लगातार योजना के डबलिंग का मामला सामने आता रहा है। एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है। स्टेडियम रोड से भच्छी जाने वाली सड़क किनारे केनाल में दिवाल बनाया जा रहा है। इसके खराब क्वालिटी से ग्रामीणों में रोष है। बनाये जा रहे इस दिवाल में न तो पीलर है और न ऐसी क्वालिटी की पानी की तेज धार को रोकने में सक्षम हो सके। वहीं इस स्थल पर ही अतिमहत्वाकांक्षी स्ट्रॉर्म प्रोजेक्ट के तहत कुछ ही दिनों में काम शुरू होना है जिसके तहत पीलर देकर केनाल का पूर्ण पक्कीकरण किया जाना है। उस केनाल पर पीसीसी सड़क बनायी जानी है। इस योजना का डीपीआर फाइनल हो चुका है। निविदा की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मैपिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ ही दिनों में यहां काम शुरू होना है। ऐसे में इसी कार्यस्थल पर अन्य योजना से काम किया जाना कई सवाल खड़ा कर दिया है। सवाल है कि जब यहां इसतरह के बड़े काम पहले से निर्धारित है तो फिर इसके लिए किस प्रकार निविदा की प्रक्रिया पूरी की गयी। जिसकी उपयोगिता महज कुछ ही दिनों में नहीं रह जायेगी। कार्यकारी एजेंसी क्रूसी इंफ्रा के मुताबिक अगले सप्ताह में बड़े पैमाने पर काम शुरू होगा। इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। कार्य निष्पादन के लिए क्रूसी इंफ्रा की टीम मधुबनी आ चुकी है। यहां दो एसटीपी बनना है। योजना के अंतिम प्वाइंट पर एक पंप को लगाने का निर्णय लगभग हो चुका है। वहीं शहर में एक अन्य पंप लगाना है। यह पंप काफी महत्वपूर्ण होगा। इसके माध्यम से शहर के किसी क्षेत्र में लगे पानी को काफी तेजी से बाहर निकाल कर फेंक दिया जायेगा। दूसरे पंप के लिए भूमि की तलाश की जा रही है। इस बाबत कार्यकारी एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर रवि कुमार ने बताया कि कार्य शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है। लेकिन उन्हें केनाल पर अन्य योजना से होने वाले कार्यो की जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारी को इसकी जानकारी दे दी गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें