Historic Vote Rights Journey Rahul Gandhi and Tejashwi Yadav s Coalition Meeting in Jhajharpur वोट अधिकार यात्रा को लेकर इंडिया गठबंधन की बैठक, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsHistoric Vote Rights Journey Rahul Gandhi and Tejashwi Yadav s Coalition Meeting in Jhajharpur

वोट अधिकार यात्रा को लेकर इंडिया गठबंधन की बैठक

झंझारपुर में महागठबंधन की बैठक हुई, जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की गई। यह यात्रा 26 अगस्त को होगी और इसका उद्देश्य बिहार की जनता के अधिकारों की रक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 22 Aug 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
वोट अधिकार यात्रा को लेकर इंडिया गठबंधन की बैठक

झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। वोट अधिकार यात्रा के तहत राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर महागठबंधन में बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष आनंद कुमार झा ने की। 26 अगस्त को होने वाली वोट अधिकार यात्रा को ऐतिहासिक बनाने को ले गहन चर्चा की गई। बैठक में आये विधान सभा प्रभारी सूरज बिश्वकर्मा ने स्पष्ट कहा कि यह यात्रा बिहार की जनता के अधिकार और न्याय की लड़ाई को मजबूती देने का आंदोलन है। सीपीआई नेता व महागठबंधन के पूर्व प्रत्यासी राम नारायण यादव ने कहा कि बिहार और केंद्र की सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोगों से वोट का अधिकार छीनने का षडयंत्र कर रही है।

कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि भास्कर चौधरी ने कहा कि यह वोटर अधिकार यात्रा ऐतिहासिक होगी और झंझारपुर विधान सभा सहित अन्य विधान सभा के लिए संजीवनी का काम करेगा। बैठक में राजद के रामगुलाम कामती, अररिया विधानसभा प्रभारी ओमप्रकाश, नरेंद्र कुमार झा, मंजू देवी, मुन्नी देवी, मो मोइनुद्दीन, मुख्तार आलम, इमाम प, गंगाधर पासवान, मो इमरान, मो फारूक, शाहिद इमाम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।