Historic Kutti Site in Dhangha Village Enhanced by India-Mala Four-Lane Road and Infrastructure Development ‘विकास नहीं, विनाश का गठबंधन, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsHistoric Kutti Site in Dhangha Village Enhanced by India-Mala Four-Lane Road and Infrastructure Development

‘विकास नहीं, विनाश का गठबंधन

बेनीपट्टी के ढंगा गांव में ऐतिहासिक कुट्टी स्थल का महत्व बढ़ा है। भारतमाला फोरलेन सड़क के निर्माण ने इसकी भव्यता को और बढ़ा दिया है। पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा ने 14 लाख की लागत से घाट और पीसीसी सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 10 Sep 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
‘विकास नहीं, विनाश का गठबंधन

बेनीपट्टी। ढंगा गांव का कुट्टी स्थान ऐतिहासिक स्थल है। कुट्टी से कुछ ही मीटर की दूरी पर बन रहा भारतमाला का फोरलेन सड़क इसकी भव्यता को और अधिक बढ़ा दिया है। ऐसे पवित्र एवं ऐतिहासिक स्थल में रहे तालाब में घाट का निर्माण कराना एवं पीसीसी सड़क का निर्माण अति महत्व रखता है। पंचायत के वार्ड 7 में 14 लाख से बने दो योजना घाट एवं पीसीसी सड़क का उद्घाटन करते हुए पूर्व मंत्री सह विधायक विनोद नारायण झा ने कही। अरेर मंडल के अध्यक्ष संजय कुमार मिश्र उर्फ संजू सहित ग्रामीणों ने विधायक का भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनके विधायक रहते हुए बेनीपट्टी में हर क्षेत्र में विकास हुआ है।

अनुमंडल अस्पताल, सिविल कोर्ट, उपकारा भवन, एएनएम स्कूल, सभी पंचायतों में अपग्रेड उच्च विद्यालय, आईटीआई कॉलेज का निर्माण,दो दर्जन से अधिक छोटे-बड़े पुल का निर्माण सहित अन्य कार्य किया गया है। मौके पर अरेर मंडल अध्यक्ष संजय कुमार मिश्र उर्फ संजू, दुर्गानंद झा, विनोद झा, शंकर झा, मनीष झा, श्याम यादव, प्रदीप सिंह, पवन झा, शशि साह, विजेंद्र राय, आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।